कठुआ पुलिस ने 50 खोए एंड्रॉइड फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे

WhatsApp Channel Join Now
कठुआ पुलिस ने 50 खोए एंड्रॉइड फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे


कठुआ 05 फरवरी (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने सार्वजनिक सेवाओं का विस्तार करने के उद्देश्य से लगभग 12 लाख रुपये मूल्य के 50 खोए हुए एंड्रॉइड मोबाइल फोन जिसमें 02 ऐप्पल आई फोन भी शामिल हैं, बरामद किए हैं। जिनके लिए जिला कठुआ के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में गुमशुदगी की शिकायतें दर्ज की गई थीं।

एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना के साथ अतिरिक्त एसपी कठुआ राहुल चारक, डीएसपी मुख्यालय कठुआ मंजीत सिंह, डीएसपी डीएआर कठुआ सुभाष चंदर और अन्य अधिकारियों ने बुधवार को उचित सत्यापन के बाद इन बरामद मोबाइल हैंडसेटों को उनके असली मालिकों को सौंप दिया। इन फोनों को आईटी अनुभाग डीपीओ कठुआ की समर्पित पेशेवर टीम द्वारा तकनीकी सहायता का उपयोग करके बरामद किया गया है। वहीं अपने खोए हुए मोबाइल फोन प्राप्त करने पर मालिकों ने कठुआ पुलिस और विशेष रूप से एसएसपी कठुआ के प्रति आभार व्यक्त किया। एसएसपी ने बताया कि मोबाइल फोन जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और मुंबई के विभिन्न इलाकों से भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा अब तक 226 गुम मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 32 लाख है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

Share this story