कठुआ पुलिस ने 44 खोए हुए एंड्रॉयड फोन बरामद कर असली मालिकों को सौंपे

WhatsApp Channel Join Now
कठुआ पुलिस ने 44 खोए हुए एंड्रॉयड फोन बरामद कर असली मालिकों को सौंपे


कठुआ 15 अप्रैल (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने सार्वजनिक सेवाओं का विस्तार करने के उद्देश्य से लगभग 8.5 लाख रुपये की खरीद कीमत वाले 44 एंड्रॉयड खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके असली मालिकों को सौंपा है। जिनके लिए जिला कठुआ के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में गुमशुदगी की शिकायतें दर्ज की गई थीं।

एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना-आईपीएस ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर मंगलवार को उचित सत्यापन के बाद इन बरामद मोबाइल हैंडसेट को उनके असली मालिकों को सौंप दिया। इन फोनों को आईटी सेक्शन डीपीओ कठुआ की समर्पित पेशेवर टीम ने तकनीकी सहायता का उपयोग करके बरामद किया है। अपने खोए हुए मोबाइल फोन प्राप्त करने पर, मालिकों ने प्रसन्नता महसूस की और कठुआ पुलिस और विशेष रूप से एसएसपी कठुआ के प्रति उनके कठिन प्रयासों और लापता मोबाइलों का पता लगाने के लिए आभार व्यक्त किया। एसएसपी कठुआ ने बताया कि ये मोबाइल फोन जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ अन्य राज्यों जैसे पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र से भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 270 गुम हुए मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 30 लाख है। उन्होंने कहा कि किसी भी मुद्दे के बारे में कोई महत्वपूर्ण जानकारी के लिए स्थानीय लोग 100 या 09858034100 (पीसीआर कठुआ) नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

Share this story