कठुआ पुलिस ने 402331 रुपये मूल्य के 23 एंड्रॉइड फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे
कठुआ, 12 सितंबर (हि.स.)। सार्वजनिक सेवाओं का विस्तार करने के उद्देश्य से जम्मू-कश्मीर पुलिस कठुआ ने लगभग 4,02,331 रुपये के खरीद मूल्य के 23 एंड्रॉइड मोबाइल फोन हैंडसेट बरामद किए, जिनके लिए जिला कठुआ के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में गुमशुदगी की शिकायतें दर्ज की गईं थी।
एसएसपी कठुआ आईपीएस दीपिका ने अतिरिक्त एसपी कठुआ राहुल चाढ़क, डीएसपी डीएआर कठुआ सुभाष चंदर और अन्य अधिकारियों के साथ आज उचित सत्यापन के बाद इन बरामद मोबाइल हैंडसेटों को उनके असली मालिकों को सौंप दिया। पत्रकारों को संबधित करते हुए एसएसपी ने बताया कि इन फोनों को तकनीकी सहायता का उपयोग करके समर्पित पेशेवर टीम द्वारा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि ये मोबाइल फोन कठुआ और सांबा जिले के अलग-अलग इलाकों से बरामद किए गए हैं। वहीं अपने खोए हुए मोबाइल फोन प्राप्त करने पर मालिकों ने कठुआ पुलिस के कठिन प्रयासों और मार्गदर्शन के लिए विशेष रूप से एसएसपी कठुआ के प्रति आभार व्यक्त किया। गौरतलब हो कि अब तक 137 गुम मोबाइल बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत 12.23 लाख (लगभग) है। एसएसपी ने कठुआ वासियों से अपील की है कि किसी भी मुद्दे के संबंध में कोई भी मूल्यवान जानकारी के लिए 100 या 09858034100 (पीसीआर कठुआ) नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।