प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खेप के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
कठुआ 15 जनवरी (हि.स.)। जिले में नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कठुआ पुलिस ने पुलिस पोस्ट हटली के अधिकार क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खेप के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय कठुआ की देखरेख में प्रभारी चौकी हटली के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने बरमोरा क्षेत्र में एक विशेष नाका चेकिंग के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते एक युवक को देखा, जिसे जांच के लिए रोका गया। गहन जांच करने पर उसके अवैध कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवाओं की 22 बोतलें बरामद की गईं। जिसके बाद युवक को नशीली खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। तस्कर की पहचान करण सिंह पुत्र लेख राज निवासी वार्ड 03 धन्ना लखनपुर तहसील जिला कठुआ के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस थाना कठुआ में एफआईआर 17/2024 यू/एस 08/21/22/एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया जबकि आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।