राष्ट्रीय एकता दिवस पर मिनी मैराथन का आयोजन किया

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय एकता दिवस पर मिनी मैराथन का आयोजन किया


कठुआ, 30 अक्टूबर (हि.स.)। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिला पुलिस कठुआ ने पुलिस लाइन कठुआ से टांगरी पैलेस तक रन फॉर यूनिटी मिनी मैराथन का आयोजन किया, जो वापस जिला पुलिस लाइन कठुआ में समाप्त हुई।

इस कार्यक्रम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कठुआ परमजीत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, उनके साथ उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कठुआ मंजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक डीएआर कठुआ सुभाष चंदर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। मिनी मैराथन के आयोजन में कठुआ जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के सैकड़ों छात्रों, लिटिल एंजल्स स्कूल के छात्रों, बॉयज़ हायर सेकेंडरी स्कूल कठुआ और गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल कठुआ के छात्रों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का समापन जिला पुलिस लाइन कठुआ में हुआ, जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कठुआ परमजीत सिंह जेकेपीएस ने राष्ट्र की एकता और अखंडता में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान पर प्रकाश डाला।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story