कठुआ पुलिस ने शहीदों की याद में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया
कठुआ, 30 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस शहीदों को याद करने और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए कठुआ पुलिस द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत पुलिस शहीदों की याद में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। .
कार्यक्रम का आयोजन जिला पुलिस लाइन कठुआ में एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह जम्वाल, अतिरिक्त एसपी कठुआ परमजीत सिंह, डीवाईएसपी मुख्यालय कठुआ मंजीत सिंह, डीवाईएसपी डीएआर कठुआ सुभाष चंदर, एसडीपीओ बॉर्डर धीरज सिंह कटोच के साथ-साथ अन्य पुलिस अधिकारियों की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ अन्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
समारोह में कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य देश की अखंडता और संप्रभुता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों की बहादुरी और बलिदानों को याद करने के अलावा युवा पीढ़ी में देशभक्ति, राष्ट्रवाद और एकता की भावना पैदा करना था।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।