बनी और लोवांग क्षेत्र में थाना दिवस आयोजित

बनी और लोवांग क्षेत्र में थाना दिवस आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
बनी और लोवांग क्षेत्र में थाना दिवस आयोजित


कठुआ 28 फरवरी (हि.स.)। जनता और पुलिस प्रशासन के बीच की दूरी को कम करना और आम जनता के साथ संवाद करने के उद्देश्य से कठुआ पुलिस ने पुलिस स्टेशन बनी और लोवांग क्षेत्र में थाना दिवस आयोजित किया।

जिसमें बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिक, डीडीसी बनी, पीआरआई और पूर्व-सरपंचों और बनी के अन्य सम्मानित व्यक्तियों सहित आम जनता शामिल हुई। बैठकों की अध्यक्षता एसडीपीओ बसोहली ने की, उनके साथ एसएचओ पुलिस थाना बनी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बैठकों के दौरान प्रतिभागियों ने सार्वजनिक महत्व और अन्य सामान्य मुद्दों आदि की शिकायतें उठाईं। उन्हें धैर्यपूर्वक सुना गया और अध्यक्षता अधिकारियों द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनकी वास्तविक शिकायतों को जल्द से जल्द हल किया जाएगा ताकि समाज में अधिक से अधिक अनुकूल और शांतिपूर्ण वातावरण बनाया जा सके। बैठक के अंत में अध्यक्षता कर रहे अधिकारियों ने लोगों को बैठक में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि निकट भविष्य में ऐसी बैठकें बार-बार आयोजित की जाएंगी।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story