माही चक गांव में थाना दिवस आयोजित
कठुआ 24 फरवरी (हि.स.)। थाना दिवस, पुलिस और जनता के बीच एक सेतु के रूप में कार्य कर रहा है। इसी क्रम को जारी रखते हुए कठुआ पुलिस ने माहीचक क्षेत्र में थाना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डीवाईएसपी मुख्यालय कठुआ ने की, इस अवसर पर एसएचओ पुलिस स्टेशन कठुआ सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने सार्वजनिक चिंता के विभिन्न मुद्दों को प्रकाश में लाया और प्रतिभागियों द्वारा अन्य मुद्दे भी उठाए गए। उन्हें आश्वासन दिया गया कि पुलिस से संबंधित वास्तविक शिकायतों के समाधान को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा जबकि नागरिक प्रशासन से जुड़ी शिकायतों को संबंधित विभागों के समक्ष रखा जाएगा। अपने संबोधन के दौरान अध्यक्ष अधिकारी ने सामाजिक मुद्दों पर भी बात की और जनता से नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अन्य सामाजिक अपराधों जैसी समस्याओं से निपटने के लिए पुलिस का सहयोग करने का आग्रह किया। अध्यक्ष अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक महत्व के मुद्दों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए विश्वास और सहयोग को बढ़ावा दे रहा है और सामुदायिक सुरक्षा बढ़ा रहा है। अंत में दोनों पक्षों के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक संपन्न हुई।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।