चिट्टे के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

चिट्टे के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
चिट्टे के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार


कठुआ 24 फरवरी (हि.स.)। नशीली दवाओं के कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कठुआ पुलिस ने राजबाग के समीप घट्टी मोड़ क्षेत्र से लगभग 5.78 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर को मौके पर गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन कठुआ को विश्वसनीय सूत्रों से एक सूचना प्राप्त हुई थी कि मंसूर अहमद पुत्र मोहम्मद फरीद निवासी गांव माही चक तहसील जिला कठुआ नामक व्यक्ति घट्टी मोड़ क्षेत्र में नशीले पदार्थ बेचने के अवैध व्यापार में लिप्त है। जिसपर डीएसपी मुख्यालय कठुआ और एसएचओ कठुआ की देखरेख में पुलिस स्टेशन कठुआ की पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए घट्टी मोड़ क्षेत्र में नाका चेकिंग के दौरान उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। चेकिंग के दौरान उक्त व्यक्ति के कब्जे से लगभग 5.78 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके बाद सभी बरामद नशीले पदार्थों को जब्त कर नशा तस्कर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में कठुआ पुलिस स्टेशन में एफआईआर 57/2024 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया जबकि आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story