कठुआ पुलिस ने हरिया चक क्षेत्र से 20.46 ग्राम हेरोइन के साथ 01 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
कठुआ पुलिस ने हरिया चक क्षेत्र से 20.46 ग्राम हेरोइन के साथ 01 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार


कठुआ, 25 अक्टूबर (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने समाज से नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखते हुए पुलिस थाना राजबाग के अधिकार क्षेत्र में लगभग 20.46 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जैसे नशीले पदार्थों के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन राजबाग में बीते दिनों एफआईआर 277/2023 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज किया गया था और इसमें एक व्यक्ति नून पुत्र मुनि निवासी मुकंदपुर तहसील मढ़हीन जिला कठुआ को गिरफ्तार किया था। वहीं तस्कर से जांच के दौरान आज आगे की कड़ी जोड़ते हुए एक अन्य व्यक्ति गुलजार उर्फ दावू पुत्र अशाक अली निवासी स्परल पेन तहसील मढ़हीन को भी गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से लगभग 20.46 ग्राम हेरोइन जैसा नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। जिसमें कुल मिलाकर मामले में 84.95 ग्राम नशीला पदार्थ हीरोइन जैसा पदार्थ बरामद हुआ। गिरफ्तारी और रिकवरी इंस्पेक्टर तारिक अहमद एसएचओ पुलिस स्टेशन राजबाग के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई, जिसमें एसडीपीओ बॉर्डर धीरज सिंह कटोच की देखरेख में पीएसआई फैजल की सहायता से उक्त क्षेत्र में छापेमारी की गई और एक अन्य नशा तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story