ऑपरेशन संजीवनी- हेरोइन सहित महिला नशा तस्कर गिरफ्तार, 15,670 रुपये की नकद राशि जब्त
कठुआ 07 मई (हि.स.)। ऑपरेशन संजीवनी के तहत नशा तसकरों के खिलाफ अपने प्रयासों को जारी रखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खानपुर क्षेत्र में पुलिस पोस्ट मढ़हीन के अधिकार क्षेत्र में लगभग 3.10 ग्राम हेरोइन, नकद राशि 15,670/- के साथ महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार कठुआ पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से आशा बीबी पत्नी मोहम्मद सादिक निवासी खानपुर तहसील मढ़ीन जिला कठुआ है नामक महिला तस्कर की सूचना मिली थी। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ बॉर्डर और राजबाग पुलिस स्टेशन के प्रभारी की देखरेख में प्रभारी पुलिस पोस्ट मढ़हीन के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने खानपुर इलाके में एक विशेष नाका चेकिंग के दौरान उक्त महिला को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान उसके अवैध कब्जे से लगभग 3.10 ग्राम हेरोइन, 15670 रुपये की नकद राशि और 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया। इसके बाद सभी बरामद नशीले पदार्थों के साथ नकद राशि 15670/- रुपये और 01 मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया और महिला तस्कर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में पुलिस स्टेशन राजबाग में एफआईआर 104/2024 यू/एस 8/21/22/एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है जबकि आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।