कठुआ पुलिस ने लापता लड़की को खोजकर उसके परिजनों को सौंपा

WhatsApp Channel Join Now
कठुआ पुलिस ने लापता लड़की को खोजकर उसके परिजनों को सौंपा


कठुआ 11 जनवरी (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने एक लापता लड़की को खोजकर उसके परिजनों से मिलवाया है जिसके लिए परिजनों ने कठुआ पुलिस का आभार व्यक्त किया।

जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी औद्योगिक क्षेत्र कठुआ को एक लड़की के लापता होने की सूचना मिली थी, जिसका नाम रिश्मता कुमारी उम्र 20 वर्ष पुत्री परवीन कुमार निवासी ओडिशा मौजूदा समय रामनगर कॉलोनी कठुआ है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस चौकी हटली कठुआ में 03 जनवरी 2025 को दर्ज की गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस चैकी हटली की एक पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत की और तकनीकी सहायता के साथ-साथ मानवीय हस्तक्षेप की मदद से लापता लड़की का पता लगाया और उसे पुलिस स्टेशन बनी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले डग्गर क्षेत्र से बरामद किया। सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उक्त महिला को उसके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंप दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story