कठुआ पुलिस ने नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम के तहत 2024-25 के भारत दर्शन दौरे पर 82 छात्रों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
कठुआ, 07 जनवरी (हि.स.)।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम (सीएपी ) के अंतर्गत आज 06.01.2026 को एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा आईपीएस, एसपी ऑपरेशंस कठुआ मुकुंद तिबरेवाल आईपीएस, अतिरिक्त एसपी कठुआ राहुल चरक (जम्मू-कश्मीर पुलिस), डीएसपी डीएआर कठुआ रितेश साम्याल और अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ जिला कठुआ के 82 छात्रों को 6 दिवसीय भारत दर्शन यात्रा -2025-26 के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर डीपीएल कठुआ में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। कठुआ जिले से चुने गए 82 छात्रों और 5 देखभालकर्ताओं (जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग से) के एक समूह ने जिला पुलिस लाइन्स कठुआ से जम्मू हवाई अड्डे, दिल्ली, कोलकाता होते हुए वापस कोलकाता से जम्मू और फिर कठुआ जिला पुलिस लाइन्स (डीपीएल) तक की यात्रा शुरू की। यह यात्रा जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई है और 6 दिनों की होगी। समूह 11 जनवरी, 2026 को वापस लौटेगा।
इसके अलावा 5 देखभालकर्ता भी समूह के साथ हैं जो यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों का भ्रमण करेंगे। ये देखभालकर्ता छात्रों की उचित स्वास्थ्य देखभाल और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को न केवल भारत के अन्य हिस्सों का भ्रमण कराना है बल्कि उन्हें ऐसा अनुभव प्रदान करना है जो उन्हें जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक होगा। इस दौरान छात्रों को विभिन्न विषयों पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

