(अपडेट) कठुआ के चन्नग्रां क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

(अपडेट) कठुआ के चन्नग्रां क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) कठुआ के चन्नग्रां क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस


कठुआ 03 मई (हि.स.)। कठुआ मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर की दूर चन्नग्रां क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कठुआ पुलिस को दी जिसके बाद कठुआ पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर जीएमसी कठुआ स्थानांतरित किया।

स्थानीय निवासी वजीर अहमद ने बताया कि चकदराव खान और चन्नग्रां के बीचो-बीच निकलने वाली छोटी नहर जिसमें काफी मात्रा में पानी बहता है। और उसी नहर में एक शव देखा गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने उन्हें दी। उन्होंने कहा कि अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव छोटी नहर में पीछे से ही बहता हुआ यहां पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इस घटना की सूचना उन्होंने कठुआ पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने कहा कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है जहां तक कि आसपास के स्थानीय लोगों को भी शव की जानकारी दी गई है लेकिन किसी ने भी पहचान नहीं की है। वहीं पुलिस नें संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story