तेल टैंकर की आड़ में पशु तस्करी प्रयास विफल, 12 पशु करवाए मुक्त, मामला दर्ज
कठुआ 27 जनवरी (हि.स.)। लखनपुर पुलिस ने टैंकर में वेजुवान पशुओं की तस्करी के प्रयास को विफल कर घंटों कड़ी मशक्कत के वाद 12 बेजुबानों को मुक्त करवाया। इस संबंध में एक पशु तस्कर को भी गिरफ़्तार किया है।
कठुआ जिले में पशु तस्कर तस्करी के लिए अलग अलग हथकंडे अपना रहे हैं। जिसे आए दिन कठुआ पुलिस विफल कर रही है। ताजा मामला लखनपुर थाना के अधिकार क्षेत्र का है जहां टैंकर में पशुओं की तस्करी का प्रयास किया जा रहा था। जिसे लखनपुर पुलिस के थाना प्रभारी सुनील शर्मा और उनकी टीम की सतर्कता के चलते तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया। लखनपुर पुलिस के थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ पशु तस्करी की एक पुख्ता सूचना के आधार पर नाका लगाया हुआ था। तभी पंजाब की तरफ से आ रहे एक तेल टैंकर को जांच के लिए रोका गया। टैंकर को पूरी तरह से सील किया हुआ था जिसे पुलिस द्वारा गैस कटर से काटा गया और तेल टैंकर से 12 पशुओं को तस्करों के चुंगल से मुक्त करवाया। इस दौरान पशु तस्कर को भी मौके पर हिरासत में ले लिया गया। इस संबंध में लखनपुर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।