अनायत अली चौधरी ने एसएसपी कठुआ का पदभार संभाला
कठुआ 25 मई (हि.स.)। 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी अनायत अली चौधरी ने शुक्रवार शाम को एसएसपी कठुआ का पदभार संभाल लिया है। एसएसपी का पदभार संभालने के बाद अनायत अली चौधरी ने पुलिस पब्लिक रिश्तो को और मजबूत बनाने के साथ ही अपराध पर अंकुश लगाने तथा कानून व्यवस्था को बनाए रखने को प्राथमिकता बताया। अनायत अली चौधरी ने कहा की नशाखोरी के गोरखधंधे सहित अन्य विभिन्न तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने में कठुआ पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जनता के सहयोग की उम्मीद करने के साथ ही पुलिस अधिकारियों को भी जनता के पुलिस पर विश्वास को और मजबूत बनाने के लिए हर संभव कदम उठाने की सलाह दी।
गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर सरकार के गृह विभाग ने शुक्रवार को आईपीएस अधिकारी अनायत अली चौधरी को कठुआ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात करने का आदेश दिया। बैच 2017 के आईपीएस अधिकारी अनायत अली चौधरी को जनवरी 2021 में कारगिल में तैनात किया गया था। एसएसपी कारगिल के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, अधिकारी ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने, सामाजिक अपराधों पर अंकुश लगाने और शांतिपूर्ण और सुचारू 5वीं एलएएचडीसी कारगिल चुनाव के संचालन का हिस्सा बनने पर उत्कृष्ट काम किया।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।