वाहन चेकिंग के दौरान कठुआ पुलिस के साथ हाथापाई करने वाले आरोपियों को दबोचा, मामला दर्ज
कठुआ 14 नवंबर (हि.स.)। सोशल मीडिया पर बीते कल से एक वीडियो क्लिप प्रसारित हो रही है जिसमें नियमित वाहन चेकिंग के दौरान एक घटना में कुछ लोगों ने पुलिस पोस्ट नगरी के गुंद नाका पर पुलिस नाका पार्टी के साथ हाथापाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी35एबी-1562 था, में तीन व्यक्तियों को गुंद नाका पर रोका गया और उनसे बाइक के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया । उनमें से एक ने कहा कि वह दस्तावेज लाने के लिए घर से किसी को बुलाएगा लेकिन दस्तावेजों के बजाय उसने कुछ 8 लोगों को बुलाया जोकि बमियाल क्षेत्र के 10 लोग नशे की हालत में थे और उन्होंने नाका पार्टी के साथ-साथ नाका प्रभारी के साथ हाथापाई शुरू कर दी और मारपीट की गई। उक्त व्यक्तियों ने न केवल पुलिस के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया बल्कि मौखिक दुर्व्यवहार भी किया जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस कर्मियों ने उन्हें काबू कर लिया और उनमें से तीन को पकड़ लिया और उनकी चिकित्सकीय जांच कराई गई, जो शराब के नशे में पाए गए। उनके खिलाफ धारा 36 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है और अन्य आरोपियों के संबंध में धारा 186/आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है, जबकि मोटरसाइकिल नंबर पीबी35एबी-1562 को धारा 207 के तहत जब्त कर लिया गया है और उसके मालिक का सत्यापन किया जा रहा है।
एसएसपी कठुआ ने कहा कि कठुआ पुलिस आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने, पंजीकृत वाहन प्लेटों का उपयोग करने और सभी सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए उचित क्रैश हेलमेट पहनने का आग्रह करती है। सुरक्षित एवं व्यवस्थित समुदाय बनाए रखने में आपका सहयोग आवश्यक है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।