हरियाचक में पीओजेके छंब सेक्टर के विस्थापितों की हुई बैठक, बाबू राम शर्मा ने समस्याओं को जल्द हल करने की मांग की
कठुआ 10 मार्च (हि.स.)। जिला कठुआ के हरियाचक क्षेत्र में 1947 में देश के विभाजन, 1965 और 1971 भारत-पाक युद्ध के दौरान जिला कठुआ में आए छंब सेक्टर के विस्थापित लोगों की एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता बाबू राम शर्मा सेवानिवृत्त उपनिदेशक एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं भाजपा कानूनी मानवाधिकार शरणार्थी सेल जम्मू कश्मीर प्रभारी सुरजीत सिंह सलाथिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि उनके साथ बीजेपी नेता अशोक खजूरिया, डीडीसी मढ़हीन करण अत्री भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में जिला कठुआ के 1000 से अधिक लोगों की इस बड़ी सभा में भाग लिया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता बाबू राम शर्मा द्वारा समस्या संबंधी मांगों पर प्रकाश डाला गया, जिसमें पीओजेके छंब सेक्टर के पक्ष में 24.50 लाख रुपये की एकमुश्त निपटान अनुदान की शेष राशि जारी करना शामिल है, जो 1947 में देश के विभाजन और 1965-1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान पलायन कर गए थे। इसी प्रकार 1947, 1965 एवं 1971 की विस्थापित बस्तियों को आबादी देह के रूप में नियमितीकरण और उन्हें मालिकाना हक देने की मांग रखी गई। शर्मा ने 1965 के विस्थापितों की भूमि के दाखिल-खारिज का आदेश जोकि अभी भी सरकार से प्रतीक्षित है, जिसे जारी करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि पीएम किसान समान निधि योजना 1965 के विस्थापित व्यक्तियों के पात्र किसानों के बीच उनकी भूमि आवंटन को ध्यान में रखते हुए लागू की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विस्थापित व्यक्तियों को आवंटित निष्क्रांत संपत्ति अभिरक्षक भूमि का स्वामित्व अधिकार के साथ विस्थापित व्यक्तियों को वैकल्पिक राज्य भूमि प्रदान की जाए। विस्थापित व्यक्तियों के छूटे हुए परिवारों को किसी कारण से आज तक भूमि उपलब्ध नहीं करायी गयी है। साथ ही उन परिवारों की भूमि की कमी को प्राथमिकता से पूरा किया जाए। वहीं सुरजीत सिंह सलाथिया ने संबोधन में आश्वासन दिया कि ऐसी समस्याओं को एक-एक करके हल किया जाएगा। उन्होंने कहा की इन समस्याओं को एलजी के समक्ष उठाया जाएगा और सभी मुद्दों को हल किया जाएगा।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।