पेयजल समस्या को लेकर पंचायत होट के स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन
कठुआ 26 फरवरी (हि.स.)।एक तरफ केंद्र सरकार हर घर जल हर घर नल का नारा देते हुए घर-घर तक पेयजल मुहैया करवाने के बड़े-बड़े दावे कर रही है। वहीं दूसरी ओर जिला सचिवालय से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर पंचायत होट के लोग आज भी पानी के लिए तरस रहे हैं।
सोमवार को जिला कठुआ के अधीन प्रति पंचायत होट के स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल पेयजल की समस्या को लेकर जिला सचिवालय पहुंचा। उससे पहले जिला सचिवालय के समक्ष नारेबाजी कर अपनी आवाज बुलंद की। पूर्व सरपंच स्नेहलता के साथ अन्य महिलाओं ने बताया ने बताया कि पिछले एक महीनो से उनकी पंचायत में पेयजल की समस्या को लेकर उन्हें जूझना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों से कई बार मुलाकात की और उनके समक्ष अपनी समस्या को रखा, लेकिन उसके बावजूद भी मात्र आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला। जिसके बाद उन्हें मजबूरन जिला सचिवालय का रूख करना पड़ा। उन्होंने बताया कि उनकी पंचायत में दो डीप हेड पंप भी लगे हुए हैं लेकिन वे भी खराब है। महिलाओं ने बताया कि पानी की जरूरत सबसे ज्यादा महिलाओं को होती है। जिन्होंने रसोई से लेकर कपड़े धोने आदि कई कार्य करने होते हैं, लेकिन पानी न मिलने की वजह से उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का जूझना पड़ता है। महिलाओं ने कहा कि पीएचई विभाग पेयजल आपूर्ति के लिए बना है, लेकिन विभाग के अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक अपनी जिम्मेवारियों से भागते हैं। अगर पिछले 1 महीने से मोटर खराब हुई है तो उसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों तक पहुंचानी चाहिए। लेकिन विभाग का कोई भी कर्मचारी अधिकारी अपनी ड्यूटी सही ढंग से नहीं कर रहा है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।