चालक से मारपीट के विरोध में लोगों ने मार्ग अवरुद्व कर किया प्रदर्शन

चालक से मारपीट के विरोध में लोगों ने मार्ग अवरुद्व कर किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
चालक से मारपीट के विरोध में लोगों ने मार्ग अवरुद्व कर किया प्रदर्शन


चालक से मारपीट के विरोध में लोगों ने मार्ग अवरुद्व कर किया प्रदर्शन


कठुआ, 03 जुलाई (हि.स.)।घाटी क्षेत्र में गत दिनों बस की चपेट में आने से मारे गए मवेशियों के बाद स्थानीय कुछ लोगों द्वारा चालक से की गई बेरहमी से पिटाई के विरोध में स्थानीय लोग बुधवार को सड़कों पर उतर आए।

लोगों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि अगर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनपर कार्रवाई नहीं की गई तो इसके विरोध में वे उग्र आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे। घायल की पत्नी सुनीता देवी, पूर्व पार्षद अजय कुमार, एडवोकेट सुशील गुप्ता ने कहा कि चालक से अगर हादसा हो गया और हादसे में मवेशी मारे गए ऐसे में चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले करने के बजाय स्थानीय लोगों ने खुद ही वहां पर इंसाफ करना शुरू कर दिया और चालक की बेरहमी से पिटाई की। उन्होंने कहा कि चालक को अधमरा करके छोड़ दिया गया जिसके चलते उसकी हालत काफी खराब है। उन्होंने कहा कि यह लोग कौन होते हैं कि कानून को अपने हाथ में ले। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चालक ने अपनी गल्ती भी मानी लेकिन हमलावर आरोपी उसे मारते रहे। चालक के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं और वे बिस्तर से उठने तक काबिल नहीं रहा। वहीं बाद में घायल चालक रमेश कुमार को बाद में जीएमसी कठुआ में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। घायल ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story