अवैध खनन पर स्टोन क्रशर की चेन मशीन पर 15 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया
कठुआ 01 फरवरी (हि.स.)। रावी नदी में स्टोन क्रशरों के पास बड़े पैमाने पर खुदाई और अवैध उत्खनन के लिए भूविज्ञान और खनन विभाग द्वारा हेवी चेन मशीन पर 15 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया।
जिला खनिज अधिकारी राजिंदर सिंह के नेतृत्व में विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने गुप्त पहुंच मार्ग के माध्यम से आधी रात को रावी नदी में खुदाई स्थल पर छापा मारा और पूरी मशीनरी जब्त कर ली, जिसमें तीन डंपर और एक भारी चेन मशीन शामिल है। मशीनरी को जब्त करने के तुरंत बाद गहरे बड़े गड्ढों और खुदाई की भी माप की गई और पाया गया कि दो स्टोन क्रशर के परिसर में जमीन के टुकड़े से 5500 मीट्रिक टन नदी तल सामग्री की खुदाई की गई है। इससे पहले तरफ तजवाल के स्थानीय निवासी द्वारा स्टोन क्रशर के माध्यम से कुचलने के लिए खुदाई और सामग्री उठाने के लिए रावी नदी में डंपरों और चेन मशीनों की अवैध आवाजाही के बारे में भी शिकायत दर्ज की गई थी। डीएमओ ने बताया कि रावी नदी में अवैध खनन में शामिल 12 चेन मशीनें और सैकड़ों वाहन जब्त किए गए हैं, साथ ही उनसे पर्यावरण और खनिज हानि के लिए भारी जुर्माना भी वसूला गया है। गौरतलब हो कि उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास ने पहले ही डीएमओ को खनन से जुड़े वाहनों और मशीनों का नियमित निरीक्षण करने और अवैध खनन या खनिज के अवैध परिवहन में शामिल सभी उल्लंघनकर्ताओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।