शहीद कैप्टन सुनील चौधरी के 16वें शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की
कठुआ 27 जनवरी (हि.स.)। असम के तिनसुकिया में शहीद हुए कैप्टन सुनील चौधरी का 16वां शहीदी दिवस मनाया गया जिसमें सेना सहित पुलिस, प्रशासन के उच्च अधिकारियों और शहीद परिवार के सदस्यों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कीर्ति चक्र सेना मेडल से सम्मानित शहीद कैप्टन सुनील चौधरी के 16वें शहीदी दिवस पर शनिवार को शहर के मुख्य कैप्टन सुनील चौधरी चौक में हर वर्ष की तरह इस बार भी 27 जनवरी को उनके शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर डीसी कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास, एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह जम्वाल, सेना के अधिकारी, शहीद के परिवार के सदस्य और कई प्रमुख नागरिक और पूर्व सैनिक पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए एकत्र हुए। माहौल सम्मान से गूंज उठा और सेना के जवानों ने भी वीर शहीद की याद में सम्मान व्यक्त किया। शहीद के पिता कर्नल (सेवानिवृत्त) पीएल चौधरी ने अपनी गहरी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि कैप्टन सुनील चौधरी ने 27 जनवरी, 2008 को असम में उग्रवादियों का सामना करते हुए देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। कर्नल चौधरी ने कहा कि उनका बेटा एक प्रकाशस्तंभ बन गया है। युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा और यद्यपि उनकी अनुपस्थिति को गहराई से महसूस किया जाता है, उनकी यादें आज भी जीवित हैं। श्रद्धांजलि समारोह के दौरान डीसी कठुआ और एसएसपी कठुआ ने कैप्टन सुनील चौधरी की अनुकरणीय बहादुरी पर प्रकाश डाला, कठुआ जिले के एक बहादुर सैनिक के रूप में उनकी भूमिका को रेखांकित किया। गणमान्य व्यक्तियों ने विश्वास व्यक्त किया कि इस तरह के स्मारक आयोजन युवाओं में देशभक्ति की भावना पैदा करेंगे और उन्हें राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगे। गौरतलब हो कि वर्ष 2008 में असम में उल्फा आतंकियों के खिलाफ मिशन के दौरान शहीद कैप्टन सुनील चौधरी ने अदम्य साहस का परिचय दिया था। इसके लिए उन्हें 26 जनवरी 2008 को सेना मेडल से नवाजा गया। इसके अगले ही दिन आतंकियों की तिनसुकिया में मौजूदगी का इनपुट मिलने के बाद जश्न छोड़ कैप्टन सुनील चौधरी अपनी टीम के साथ रवाना हो गए। यहां इनकाउंटर के दौरान उन्हों दो खूंखार आतंकियों को ढेर किया और तीसरे आतंकी को भी घायल कर दिया। इसी बीच उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।