पंचायत कांडली नाठी के स्थानीय लोगों ने औषधालय में डॉकरों की मांग की

पंचायत कांडली नाठी के स्थानीय लोगों ने औषधालय में डॉकरों की मांग की
WhatsApp Channel Join Now
पंचायत कांडली नाठी के स्थानीय लोगों ने औषधालय में डॉकरों की मांग की


कठुआ 12 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के जिला कठुआ कंडी अध्यक्ष यासर चौधरी ने पंचायत कांडली नाठी के सरकारी औषधालय में डॉक्टर की अनुपलब्धता पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया।

जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के जिला कठुआ कंडी अध्यक्ष यासर चौधरी डॉक्टर की अनुपलब्धता को लेकर तहसील लोहाई मल्हार के अधीन पड़ती पंचायत कांडली नाठी के स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। सरकारी औषधालय के समक्ष पंचायत में डॉक्टर की उपलब्धता की मांग करते हुए अपनी पार्टी के नेता यासर चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कहा कि विशेष पंचायत में स्थानीय स्वास्थ्य सुविधा में कोई डॉक्टर नहीं है, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी असुविधा हो रही है। नेता ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व वाले प्रशासन से इस मुद्दे पर गौर करने और स्थानीय लोगों की कठिनाइयों को कम करने के लिए पंचायत में डॉक्टर उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story