कठुआ शहर में चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस गश्त और चौकीदार होने के बावजूद भी चोरी की वारदातों में इजाफा
कठुआ 11 मार्च (हि.स.)। कठुआ शहर के वार्ड नंबर 7 स्थित मेन बाजार में बिल्ला जनरल स्टोर मनयारी की दुकान पर चोरों ने हाथ साफ किए। जबकि रोजाना रात को मुख्य बाजार में पुलिस और चोकीदारों का पहरा रहता है।
दुकानदार हरीश ने बताया कि उनकी दुकान में दूसरी बार चोरी हुई है। इससे पहले भी उनकी दुकान में चोरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि बाजार में चौकीदार भी तैनात है जबकि पुलिस की भी गश्त रोजाना होती है। लेकिन उसके बावजूद भी चोरी की वारदातें नहीं रूक रही हैं। उन्होंने बताया कि रोज की तरह रात को दुकान को बंद कर अपने घर को चले गए। इसके बाद सुबह 3ः00 बजे गश्त करने वाले पुलिस कर्मचारियों ने फोन कर शटर टूटने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है और दुकान पर रखे पांच हजार नकद और उसके अलावा कुछ सामान भी चोरी हुआ है। कुल मिलाकर पचास हजार का नुकसान हुआ है। गौरतलब हो कि कठुआ शहर में आए दिन चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा है। जिस जगह पर चोरी हुई है यह कठुआ शहर का पुराना इलाका है और देर रात तक आवाजाही रहती है उसके बावजूद भी चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।