राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह- सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई
कठुआ 27 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2024 के तहत आरटीओ सुनील कुमार, एआरटीओ जुगल शर्मा, एमवीआई के रंजीव भसीन, जतिंदर सिंह की देखरेख में आरटीओ कठुआ ने विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
इस अवसर पर टैक्सी यूनियन कठुआ के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता और शपथ दिलाई गई। वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गई और युवाओं को ओवर स्पीडिंग, रैश ड्राइविंग न करने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने की अवधारणा से सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।