एनएसएस शीतकालीन शिविर- स्वयंसेवकों ने पलाश केंद्र का किया दौरा
कठुआ 18 फरवरी (हि.स.)। एनएसएस विशेष शीतकालीन शिविर के तीसरे दिन एनएसएस स्वयंसेवकों ने कठुआ में स्थित पलाश केंद्र का दौरा किया।
यात्रा के दौरान स्वयंसेवकों को छात्रों के साथ सार्थक बातचीत को बढ़ावा देने का अवसर मिला। प्रतिभागी बेहद लोकप्रिय अंताक्षरी सहित जोशीले खेलों और विभिन्न अन्य इंटरैक्टिव गतिविधियों में शामिल हुए। इस कार्यक्रम ने न केवल मनोरंजन और खेल के लिए एक मंच प्रदान किया बल्कि स्वयंसेवकों और छात्रों के बीच संबंधों को भी मजबूत किया। पलाश केंद्र भ्रमण के बाद स्वयंसेवकों ने आगामी दिन की गतिविधियों की तैयारियों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी अभ्यास किया। दिन का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। संपूर्ण गतिविधियाँ डॉ. रितु कुमार शर्मा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जीडीसीडब्ल्यू कठुआ की देखरेख में आयोजित की गईं।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।