स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
कठुआ, 21 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत अभियान के बैनर तले एनएसएस इकाई सरकारी डिग्री कॉलेज कठुआ द्वारा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
पूरा कार्यक्रम कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर सीमा मीर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। यह अभियान कॉलेज के मुख्य द्वार से शुरू हुआ और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों की देखरेख में जीडीसी कठुआ के खेल मैदान में समाप्त हुआ। स्वयंसेवकों ने कॉलेज के कोने-कोने से कूड़ा-कचरा इकट्ठा किया और उसे कूड़ा प्रतिबंध में डाल दिया। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर सीमा मीर ने कॉलेज को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में स्वयंसेवकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।