एनएसएस स्वयंसेवकों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
कठुआ 31 अक्टूबर (हि.स.)। जीडीसी कठुआ की एनएसएस इकाई ने सरदार वल्लभभाई पटेल के परोपकारी आदर्शों और राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का सम्मान करने के लिए शपथ दिलाई।
कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर सीमा मीर ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए यह अवसर देश भर में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय नागरिक को ’सरदार’ वल्लभभाई पटेल के सम्मान में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाना चाहिए, जिन्होंने आजादी के बाद रियासतों के भारत संघ में विलय और एकीकरण में नेतृत्वकारी भूमिका निभाई थी। प्रतिज्ञा का वाचन स्वयंसेवी मिनाक्षी बख्शी ने किया। कार्यक्रम प्रोफेसर सीमा मीर प्रिंसिपल जीडीसी कठुआ के संरक्षण और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मनमोहन सिंह, डॉ. नेहा बंद्राल और डॉ. सुरेश शर्मा की देखरेख में आयोजित किया गया था।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।