शीतकालीन शिविर के तीसरे दिन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया
कठुआ 15 मार्च (हि.स.)। जीडीसी कठुआ ने 13 से 19 मार्च 2024 तक जारी सात दिवसीय शीतकालीन शिविर के तीसरे दिन स्वंयसेवकों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।
शिविर के तीसरे दिन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों ने एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ गोद लिए गांव लोगेट कठुआ में प्रवेश किया और मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। स्वयंसेवकों ने रैली और घर-घर जाकर अभियान चलाया और आम जनता को जागरूक किया कि वे अपने वोट का पूरी तरह से उपयोग करें क्योंकि यह उनका लोकतांत्रिक अधिकार है जो राष्ट्र निर्माण में योगदान देता है। इसके बाद एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा गांव के मुख्य चौक पर वोटिंग जैसा कुछ नहीं मैं वोट जरूर करता हूं थीम पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और एनएसएस स्वयंसेवक के प्रयासों की सराहना की।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।