नगरी में 5वां मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य मेला आयोजित

नगरी में 5वां मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य मेला आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
नगरी में 5वां मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य मेला आयोजित


कठुआ 01 फरवरी (हि.स.)। प्रशासनिक सचिव एचएंडएमई सैयद आबिद रशीद शाह, उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास और सीएमओ कठुआ डॉ. विजय रैना के दिशा निर्देशों के तहत एसडीएच नगरी में बीएमओ पैरोल कठुआ डॉ. विवेक मंगोत्रा द्वारा 5वें मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।

जीएमसी कठुआ के विशेषज्ञों की टीम को प्रिंसिपल जीएमसी कठुआ डॉ. सुरिंदर कुमार अत्री द्वारा नियुक्त किया गया था। स्वास्थ्य मेला स्क्रीनिंग और व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के माध्यम से शीघ्र निदान प्रदान करता है जो आयुष्मान भव अभियान के बैनर तले आयोजित किया गया था। शिविर में लगभग 124 रोगियों ने एसडीएच के फिजिशियन, डेंटल सर्जन और स्त्री रोग विशेषज्ञ के अलावा हड्डी रोग विशेषज्ञ, मनोरोग, आंख, ईएनटी, त्वचा विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ जैसी विभिन्न विशेषज्ञताओं का लाभ उठाया। अंत में बीएमओ नगरी और एसडीएच नगरी के कर्मचारियों ने सभी विशेषज्ञों को मानव जाति के प्रति उनके काम और सेवा के लिए धन्यवाद दिया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story