लखनपुर से विना नंबर की बस को भगा ले गया चालक, चडवाल में की सीज
कठुआ, 01 जुलाई (हि.स.)। बाहरी राज्यों के चालकों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें यातायात विभाग का भी डर नहीं रहा। जम्मू कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर में पंजाब से माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए श्रद्वालुओं को ले जा रही एक बिना नंबर की बस को एमवीडी ने सीज कर दिया। हालांकि लखनपुर में बस चालक को रूकने का इशारा दिया गया लेकिन चालक बस को भगा ले गया। वहीं एमवीडी विभाग तुरंत हरकत में आया और बस का पिछा करते हुए चडवाल में पकड़कर सीज कर दिया।
जानकारी के अनुसार लखनपुर में एमवीडी विभाग की टीम ने नाके पर विना नंबर एक बस को दस्तावेज जांच के लिए रोका। लेकिन चालक अपनी मर्जी से बस को भगा ले गया जिसके बाद हरकत में आई विभाग की टीम ने बस को चडवाल में रूकवाकर सीज कर दिया। आरटीओ लखनपुर केवल कृष्ण ने बताया कि नियमों की उल्लंघना करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बस को लखनपुर में रूकवाया गया था जबकि बस चालक ने बस को भगा लिया जिसके बाद विभाग की टीम ने बस का पीछा करने के बाद उसे चडवाल में रूकवाया और सीज कर दिया। वहीं, बस में सवार श्रद्वालुओं को अन्य बस के माध्यम से माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए रवाना कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।