मॉडल विलेज बरवाल आज भी तरस रहा है पानी के लिए, पीएचई कार्यकारी अभियंता से मिला शिष्टमंडल

मॉडल विलेज बरवाल आज भी तरस रहा है पानी के लिए, पीएचई कार्यकारी अभियंता से मिला शिष्टमंडल
WhatsApp Channel Join Now
मॉडल विलेज बरवाल आज भी तरस रहा है पानी के लिए, पीएचई कार्यकारी अभियंता से मिला शिष्टमंडल


कठुआ 12 मार्च (हि.स.)। वैसे तो बरवाल पंचायत में पानी की समस्या कोई नई बात नहीं है, यह समस्या पिछले 50 वर्षों से बरकरार है, इन 50 वर्षों में कई पंच, सरपंच, डीडीसी, बीडीसी बने लेकिन किसी ने भी इस समस्या से निजात नहीं दिलवाई। हालांकि अब बरवाल में चार ट्यूबवेल भी लगे हुए हैं लेकिन उसके बावजूद भी पानी सप्लाई की परंपरा पुरानी ही है। किसी मोहल्ले को पानी सप्ताह में एक बार तो किसी को पंद्रह दिनों में एक बार और कुछ मोहल्लों को पानी महीने में एक बार ही मिलता है। यह परंपरा पिछले 50 वर्षों से चलती आ रही है। लेकिन पिछले 6-7 वर्षों से काफी सुधार भी हुआ है, कुछ मोहल्लों में अब एक महीने के बजाय हफ्ते में दो बार पानी की सप्लाई भी दी जा रही है।

लेकिन पंचायत बरवाल बेस्ट के वार्ड नंबर 7 के लोगों को पुरानी परंपरा के तहत ही पानी की सप्लाई दी जा रही है। इसी संदर्भ में बरवाल बेस्ट पंचायत की वार्ड नंबर 7 के स्थानीय लोगों का शिष्टमंडल इस समस्या को लेकर जल शक्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता से मिलने उनके कार्यालय पहुंचा। शिष्टमंडल की अध्यक्षता कर रहे बरवाल एथलीट क्लब के संस्थापक रंजीत सिंह पठानिया के साथ स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या संबंधित एक ज्ञापन कार्यकारी अभियंता को सौंपा।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि एक तरफ केंद्र सरकार जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल हर घर नल पहुंचने के दावे करती है तो वहीं दूसरी ओर कठुआ जिले का मॉडल विलेज बरवाल बेस्ट के वार्ड 7 में आज भी लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। आज भी लोग पानी को लेकर तरस रहे हैं, करीब 1 किलोमीटर दूर जाकर उन्हें पानी लाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री चंद्रमा पर जीवन की बात कर रहे हैं लेकिन धरती पर जो लोग रहते हैं उन्हें पानी नसीब नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य कारण है कि वार्ड 7 में मात्र 2 इंच की पाइपलाइन जल शक्ति विभाग द्वारा बिछाई गई है और उसे पर 27 घर निर्भर हैं। 27 घरों के लिए मात्र 2 इंची पाइप, ऊपर से महीने में एक बार पानी की सप्लाई और कहने को बरवाल मॉडल विलेज है।

उन्होंने मांग की है कि 2 इंची पाइप की क्षमता को बढ़ाया जाए और दो पाइपलाइन बिछाई जाएं और उन 27 घरों के कनेक्शन दो पाइप लाइनों पर बांट दिए जाएं और रोजाना पानी की सप्लाई दी जाए, तब जाकर लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगर इस समस्या का समाधान जल्द नहीं होता है तो वह उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story