कठुआ विधायक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, ओबीसी के मुद्दे उठाए
कठुआ, 06 जनवरी (हि.स.)। कठुआ विधायक डॉ. भरत भूषण ने जम्मू में मुख्यमंत्री सचिवालय में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की और ओबीसी के मुद्दे उठाए।
विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार जम्मू और कश्मीर की कुल जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की हिस्सेदारी 11.4 प्रतिशत है और वे जम्मू-कश्मीर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन पिछले तीन वर्षों से जम्मू और कश्मीर के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले ओबीसी शिक्षित युवा केंद्र और राज्य सरकार के विभागों और सशस्त्र बलों में सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि कुम्हार, धोबी, तेली आदि जैसी जातियों के ओबीसी प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारियों द्वारा शहरी क्षेत्रों के ओबीसी युवाओं के पक्ष में जारी नहीं किए जा रहे हैं। इससे हजारों शिक्षित युवाओं को नौकरी और नियुक्ति से वंचित होना पड़ रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से आग्रह किया कि वे इस मुद्दे को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री के समक्ष उठाएं ताकि शहरी क्षेत्रों के ओबीसी को प्रवेश और सेवाओं में आरक्षण का लाभ फिर से मिलना शुरू हो सके। वहीं मुख्यमंत्री ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

