अवैध खनन के लिए अपराधी पर एफआईआर दर्ज
कठुआ 27 फरवरी (हि.स.)। जिला खनिज अधिकारी कठुआ राजिंदर सिंह ने जंगलोट में भूमि से अवैध रूप से खनिज उत्खनन और परिवहन करने के लिए एक अपराधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
प्राथमिकी विभिन्न आईपीसी, एमएमडीआर अधिनियम और कानून के अन्य प्रावधानों के तहत दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इससे पहले कुछ स्थानीय लोगों द्वारा उपायुक्त डॉ. राकेश मिन्हास को भी शिकायत दी गई थी और शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए डीएमओ को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए थे। गौरतलब हो कि अपराधी भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के नियमों का उल्लंघन कर जेसीबी एवं ट्रैक्टर ट्रॉली का उपयोग कर जमीन से खनिज की बिक्री कर रहा था।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।