खनन विभाग कठुआ ने जिप्सम से भरे 06 ट्रक किए जब्त
कठुआ 22 फरवरी (हि.स.)। खनन विभाग कठुआ द्वारा लखनपुर टोल पोस्ट पर खनिज के अवैध परिवहन के लिए जिप्सम से भरे कुल 06 ट्रक जब्त किए गए।
जानकारी के अनुसार लखनपुर में नियमित जांच के दौरान जिला खनिज अधिकारी राजिंदर सिंह ने खनिज गार्डों के साथ नियमों के तहत आवश्यक कानूनी दस्तावेज प्रस्तुत न करने के कारण छह ट्रकों को हिरासत में लिया जिन्हें बाद में ड्राइवरों को दस्तावेज और अन्य सबूत पेश करने का अवसर देने के बाद जब्त कर लिया गया। कानूनी औपचारिकताओं के बाद सभी जब्त किए गए ट्रकों को पुलिस चौकी लखनपुर को सौंप दिया गया जोकि संयुक्त निदेशक कार्यालय जम्मू में जुर्माना और अन्य दंडात्मक कार्रवाई होने तक उनकी हिरासत में रहेंगे। डीएमओ ने बताया कि ट्रक सांबा इलाकों में जिप्सम से भरे हुए थे और पंजाब की ओर जा रहे थे लेकिन उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे जो खनिज को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए आवश्यक हों।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।