छात्रों ने भ्रष्टाचार विरोधी जागरूकता के लिए पर्चे वितरित किए

WhatsApp Channel Join Now
छात्रों ने भ्रष्टाचार विरोधी जागरूकता के लिए पर्चे वितरित किए


कठुआ 02 नवंबर (हि.स.)। जीडीसी मढ़हीन ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाने के लिए भ्रष्टाचार को ना कहें, राष्ट्र के लिए प्रतिबद्ध, विषय के तहत सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया।

गतिविधियों की श्रृंखला के तीसरे दिन 1 नवंबर को कॉलेज के कर्मचारियों और छात्रों के बीच भ्रष्टाचार विरोधी पर एक वृत्तचित्र प्रदर्शित किया गया और 2 नवंबर को मढ़हीन गांव में भ्रष्टाचार विरोधी जागरूकता के लिए पर्चे वितरित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम में प्रस्तुत संकाय सदस्यों में डॉ. यश पॉल शर्मा, प्रदीप, प्रोफेसर दीपक, डॉ. मुनीषा, डॉ. सोनिका, डॉ. रजनी, डॉ. रीमी, डॉ. बरनीत, प्रोफेसर सुरभि शामिल थे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story