रैली निकाल नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक

रैली निकाल नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
WhatsApp Channel Join Now
रैली निकाल नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक


कठुआ 28 फरवरी (हि.स.)। जीडीसी मढ़हीन के रेड रिबन क्लब ने नशा मुक्त भारत अभियान थीम पर रैली का आयोजन किया। रैली का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के तत्वाधान में किया गया।

प्राचार्या ने अपने संबोधन में छात्रों को नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और बताया कि वे कैसे खुद को और दूसरों को मादक द्रव्यों के सेवन से बचने में मदद कर सकते हैं। रैली में विभिन्न सेमेस्टर के 60 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। रैली के दौरान छात्र अपने हाथों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग से संबंधित विभिन्न प्ले कार्ड लेकर आम जनता को नशीली दवाओं के उपयोग के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए नारे लगाऐ। कार्यक्रम का आयोजन जीडीसी मढ़हीन के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. इमरान हुसैन शाह द्वारा किया गया। कार्यक्रमों की श्रृंखला के दौरान प्रस्तुत किए गए स्टाफ सदस्यों में प्रोफेसर संदीप, डॉ अरुण देव सिंह, प्रोफेसर अनूप, डॉ मुनीशा, डॉ शालू, डॉ रजनी, डॉ रीमी, डॉ हसीना, प्रोफेसर सुरभि और प्रोफेसर प्रीति शामिल थे।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story