नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवा छात्रों को किया जागरूक
कठुआ 14 फरवरी (हि.स.)। जीडीसी मढ़हीन के चुनावी साक्षरता क्लब द्वारा प्राचार्य डॉ. अनुपमा गुप्ता की देखरेख में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
नाटक का विषय उन युवा छात्रों के बीच मतदाता जागरूकता फैलाना था जो 18 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं या मतदाता पहचान पत्र के लिए पात्र हैं। नाटक के माध्यम से छात्रों ने चुनाव की प्रक्रिया को बहुत ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर संकाय सदस्य उपस्थित रहे जबकि पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉ. शालू रानी ने किया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।