शहद की ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कठुआ 06 नवंबर (हि.स.)। जीडीसी मढ़हीन ने डायरेक्शन ऑफ प्लानिंग एंड मॉनिटरिंग, एसकेएयूएसटी कश्मीर के सहयोग से कॉलेज परिसर में लघु मध्यम और सूक्ष्म उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय द्वारा प्रायोजित “शहद की ब्रांडिंग और मार्केटिंग“ पर उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के तत्वाधान में किया गया। विस्तृत विशेषज्ञ व्याख्यान सुशील कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर कीट विज्ञान और यूगेश कुमार एसटीए, एआईसीआरपी ने दिया। दोनों ने बी हाइविंग कम बी बॉक्सिंग के उत्पादन को लेकर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले संकाय सदस्यों में यश पॉल शर्मा, प्रदीप, प्रोफेसर दीपक, डॉ मुनीषा, डॉ सोनिका, डॉ नसीर मीर, डॉ रजनी, डॉ रीमी, डॉ बरनीत, प्रोफेसर प्रीति और डॉ हसीना शामिल थे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के 60 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।