जीडीसी मढ़हीन ने उत्साह और जोश के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
कठुआ 26 जनवरी (हि.स.)। सरकारी डिग्री कॉलेज मढ़हीन ने परिसर में बड़े उत्साह और जोश के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के तत्वाधान में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत योग्य प्राचार्य द्वारा तिरंगा फहराने और उसके बाद राष्ट्रगान से हुई। अपने संबोधन में उन्होंने भारत के इतिहास में इस दिन की प्रासंगिकता पर बात की और देश के लिए अपनी जान गंवाने वाले महान नायकों के बलिदान पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बरकरार रखते हुए अपने राष्ट्रीय ध्वज और संविधान का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन एवं देखरेख महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित संकाय सदस्यों में डॉ. अरुण देव सिंह, प्रोफेसर अनूप, डॉ. मुनीषा, डॉ. शालू, डॉ. रजनी, डॉ. रीमी, डॉ. बरनीत, डॉ. हसीना, प्रोफेसर सुरभि और प्रोफेसर प्रीति शामिल थीं। इस अवसर पर डॉ. अरुण देव सिंह ने भी इस दिन की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और देशभक्ति गीत, नृत्य, कविताएँ, नाटक जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मुनीषा देवी ने किया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।