जीडीसी मढ़हीन ने एचआईवी एड्स के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया
कठुआ 01 दिसंबर (हि.स.)। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मढ़हीन के रेड रिबन क्लब ने विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके विश्व एड्स दिवस मनाया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अनुपमा गुप्ता मुख्य अतिथि थीं।
अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. अनुपमा गुप्ता ने घातक बीमारी यानी एचआईवी/एड्स के कारणों और उपचारों के बारे में विस्तार से बताया और छात्रों और समाज के बीच एचआईवी/एड्स के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए रेड रिबन क्लब और राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी जम्मू के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छात्रों से अपने इलाके के लोगों को इसके बारे में शिक्षित करने के लिए भी कहा। इस अवसर पर “समुदायों को नेतृत्व करने दें“ विषय पर एक पोस्टर बनाओ रंगोली निर्माण मानव श्रृंखला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 50 छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मानसी, द्वितीय स्थान प्रिया और तृतीय स्थान पायल और धीरज ने प्राप्त किया। रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में पहला स्थान हसीना भगत, दूसरा स्थान शानिया और तीसरा स्थान कनिका ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम की देखरेख कॉलेज के रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. यश पॉल शर्मा ने की। राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी जम्मू के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम। डॉ अरुण देव सिंह, प्रदीप और डॉ मनीषा देवी जूरी सदस्य थे। कार्यक्रमों का समन्वय संकाय सदस्यों प्रो. अनूप शर्मा, सुरबी, प्रीति, डॉ. रीमी, डॉ. रजनी, डॉ. बरनीत कौर, डॉ. हसीना फिरदोसे और विवेकानद द्वारा किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्रों के बीच प्रशंसा भागीदारी का प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। डॉ. यश पॉल शर्मा ने औपचारिक स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप ने किया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।