मढ़हीन में सात दिवसीय शीतकालीन शिविर शुरू
कठुआ 15 फरवरी (हि.स.)।एनएसएस इकाई गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मढ़हीन ने विकसित भारत/2047 के तत्वावधान में गोद लिए गांव मढ़हीन में 7 दिवसीय शीतकालीन शिविर शुरू किया, जिसका उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अनुपमा गुप्ता ने गांव के पूर्व सरपंच की उपस्थिति में किया।
समारोह की शुरुआत एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अरुण देव सिंह के स्वागत भाषण से हुई। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य मुख्य अतिथि और गांव के पूर्व सरपंच सम्मानित अतिथि थे। प्राचार्य ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से गांव के लोगों के बीच भारत सरकार के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। गांववासियों ने कॉलेज प्रशासन और पूरी एनएसएस आयोजक टीम को विशेष धन्यवाद दिया, जो समय-समय पर गांव के लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते हैं। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण देव सिंह ने बताया कि सात दिवसीय शीतकालीन शिविर की एक उचित कार्य योजना तैयार की गई है और प्रत्येक दिन एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा सामुदायिक सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित किया जाएगा। गांव और सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा, गांव में जागरूकता रैली, नागरिक-रक्षा प्रशिक्षण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर व्याख्यान, घर-घर अभियान, स्वच्छता जागरूकता और वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके। उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए बहुत सारे लाभ हैं।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।