जीडीसी महानपुर ने चलाया स्वच्छता अभियान

जीडीसी महानपुर ने चलाया स्वच्छता अभियान
WhatsApp Channel Join Now
जीडीसी महानपुर ने चलाया स्वच्छता अभियान


कठुआ 30 अप्रैल (हि.स.)। जीडीसी महानपुर की एनएसएस यूनिट ने मंगलवार को कॉलेज परिसर के भीतर “माई कॉलेज माई प्राइड के बैनर तले एक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. संगीता सूदन की देखरेख में एनएसएस पीओ डॉ. रूपाली जसरोटिया द्वारा इस अभियान का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य मंदिर और उसके साथ-साथ आसपास के क्षेत्र को साफ करना था। स्वयंसेवकों ने न केवल सफाई की बल्कि पत्थरों और बांस की लकड़ियों से मंदिर क्षेत्र का सीमांकन भी किया। इसके अलावा, उन्होंने क्षेत्र को चित्रित भी किया। इसके अलावा विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गई। आरती और प्रसाद वितरण के साथ यात्रा का समापन हुआ। स्वच्छता अभियान में 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उपस्थित संकाय सदस्यों में डॉ. मोहिंदर, डॉ. सुदेश, डॉ. जोगबिंदर सिंह सूदन, निशा, डॉ. सपना, डॉ. निशु, डॉ. अजय, डॉ. अनिल, डॉ. सुमन और डॉ. हिलाल शामिल थे।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story