भारत में पुलिसिंग में युवाओं की भूमिका विषय पर अभिविन्यास सह व्याख्यान आयोजित
कठुआ 29 मई (हि.स.)। जीडीसी महानपुर की एनएसएस इकाई ने एक विशेष अभिविन्यास सह व्याख्यान का आयोजन किया है। इसका आयोजन कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता सूदन के मार्गदर्शन एवं डॉ रुपाली जसरोटिया एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई। ओरिएंटेशन के विशेषज्ञ कॉलेज के फिजिकल डायरेक्टर डॉ. जोगबिंदर सिंह सूदन थे। डॉ. सूदन ने न केवल “भारत में पुलिसिंग में युवाओं की भूमिका“ विषय पर अपनी विशेषज्ञता साझा की, बल्कि अपने कॉलेज के दिनों के दौरान एनएसएस स्वयंसेवक के रूप में अपने व्यक्तिगत अनुभव भी साझा किए। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्श वाक्य, लोगो, लक्ष्य और उद्देश्यों के बारे में भी विस्तार से बात की। ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्देश्य एनएसएस स्वयंसेवकों को न केवल ज्ञान और जानकारी प्रदान करना था, बल्कि एक समृद्ध समाज बनाने के लिए आवश्यक कौशल के साथ उन्हें सशक्त बनाना भी था। कार्यक्रम में उपस्थित संकाय सदस्य डॉ. सुदेश, निशा, डॉ. सपना, डॉ. अनिल, डॉ. हिलाल, डॉ. सुमन और डॉ. निशु थे। औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रूपाली जसरोटिया द्वारा दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।