गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज महानपुर में योग पर पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित
कठुआ 28 नवंबर (हि.स.)। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज महानपुर ने कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ संगीता सूदन के संरक्षण में 5 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग रिट्रीट वर्कशॉप विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया।
कार्यशाला का उद्देश्य योग के प्राचीन अभ्यास के माध्यम से नशा मुक्ति, शारीरिक और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देना है। कार्यशाला का उद्घाटन डीडीसी कठुआ के उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह ने किया जो इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे जबकि नायब-तहसीलदार महानपुर मोहन लाल सम्मानित अतिथि थे।
पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग रिट्रीट कार्यशाला में बुल्गारिया से एलियाना, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के योग विभाग के प्रमुख डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी, अंग्रेज सिंह (जेके यूटी से योग विशेषज्ञ), सुनीता वर्मा (जम्मू-कश्मीर यूटी से योग विशेषज्ञ) आदि सहित प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुए जो अपने-अपने क्षेत्र में माहिर हैं। इसके अलावा कार्यशाला में प्रतिभागियों के समग्र स्वागत के लिए कई व्यावहारिक और तकनीकी सत्र भी शामिल होंगे। उद्घाटन सत्र की कार्यवाही का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सपना देवी ने किया। संस्थान की प्रिंसिपल डॉ. संगीता सूदन ने इस परिवर्तनकारी आयोजन को अपना संरक्षण दिया और न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि अपने छात्रों और उच्च समुदाय के समग्र कल्याण को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का पुष्प गुच्छ भेंट कर औपचारिक स्वागत किया। रघुनंदन सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला और दुनिया के हर कोने में योग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार, विशेषकर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों का समर्थन किया। आयोजन सचिव डॉ. बलबिंदर सिंह ने प्रतिभागियों को कार्यशाला के विस्तृत कार्यक्रम के बारे में बताया जिसमें व्यावहारिक सत्र, तकनीकी सत्र और आउटडोर योग सत्र आदि शामिल हैं। इस अवसर पर आयोजन समिति के अन्य सदस्य प्रोफेसर अरविंद कुमार, सौरभ दत्ता, डॉ. परषोतम दास, डॉ. हिलाल अहमद भट, डॉ. अजय मन्हास और प्रोफेसर सुमन मौजूद थे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।