संविधान दिवस उत्सव का हुआ विभिन्न गतिविधियों के साथ समापन
कठुआ 24 नवंबर (हि.स.)। जीडीसी महानपुर की एनएसएस इकाई ने नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ संगीता सूदन के कुशल मार्गदर्शन में मेरा संविधान मेरा गौरव विषय के तहत संविधान दिवस के उत्सव का समापन समारोह आयोजित किया।
इस अवसर पर छात्रों और बच्चों को अपने देश के इतिहास को गहराई से जानने, इसके संस्थापक आदर्शों को समझने और विभिन्न संबंधित गतिविधियों में भाग लेने का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. संगीता सूदन ने कार्यक्रम में छात्रों की सक्रिय भागीदारी के लिए उनकी सराहना की। कार्यक्रम की मेजबानी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सपना देवी ने की। इस अवसर पर प्रतिभागियों में मोहित, मनीष, पुशिप, ज्योति, दीक्षा देवी और दीक्षा शर्मा ने मेरा संविधान मेरा गौरव विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। राजनीति विज्ञान के एचओडी डॉ. मोहम्मद सरदार भट्टी ने प्रस्तावना पढ़ी और छात्रों को इस आयोजन के लिए तैयार किया। कार्यक्रम में लगभग 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उपस्थित स्टाफ सदस्यों में डॉ. बलबिंदर सिंह, प्रोफेसर अरविंद कुमार, सौरभ दत्ता, डॉ. परशोतम दास, डॉ. हिलाल अहमद भट, डॉ. मोहम्मद सरदार भट्टी, डॉ. सपना देवी के साथ गैर शिक्षण कर्मचारी भी शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण एवं अल्पाहार दिया गया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।