स्वास्थ्य मुद्दों पर जागरूकता अभियान आयोजित
कठुआ 08 मई (हि.स.)। जीडीसी महानपुर ने सेक्लिफ इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विशेष चिंता के साथ दिन-प्रतिदिन के स्वास्थ्य मुद्दों पर एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया।
विशेष व्याख्यान आयुर्वेद चिकित्सा के वितरक और प्रशिक्षक सेक्लिफ इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दिया गया। इसका आयोजन कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता सूदन के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। स्वागत भाषण दूसरे सेमेस्टर की छात्रा मोनिका शर्मा ने दिया और धन्यवाद ज्ञापन दूसरे सेमेस्टर के छात्र सचान सिंह ने दिया। इस अभियान में 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उपस्थित संकाय सदस्यों में डॉ. मोहिंदर, डॉ. सुदेश, निशा, डॉ. जेएस सूदन, डॉ. निशु, डॉ. अजय, डॉ. अनिल और डॉ. सुमन शामिल थे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।