लोकसभा चुनाव 2024-उधमपुर संसदीय क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक 43.11 प्रतिशत मतदान दर्ज
कठुआ 19 अप्रैल (हि.स.)। उधमपुर संसदीय क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक 43.11 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है, जहां 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत शुक्रवार को सुबह 06 बजे से मतदान जारी है जोकि शाम 06 बजे संपन्न होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी जम्मू-कश्मीर कार्यालय के अनुसार दोपहर एक बजे तक 48-इंद्रवाल विधानसभा क्षेत्र में 48.87 प्रतिशत, 49-किश्तवाड़ विधानसभा क्षेत्र में 34.24 प्रतिशत, 50-पाडर नागसेनी विधानसभा क्षेत्र में 48.56 प्रतिशत, 51-भद्रवाह विधानसभा क्षेत्र में 43.01 प्रतिशत, 52-डोडा विधानसभा क्षेत्र में 46.87 प्रतिशत, 53-डोडा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 48.82 प्रतिशत, 54-रामबन विधानसभा क्षेत्र में 45.75 प्रतिशत, 55-बनिहाल विधानसभा क्षेत्र में 30.41 प्रतिशत, 59-उधमपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 36.31 प्रतिशत, 60-उधमपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 48.04 प्रतिशत, 61-चेनानी विधानसभा क्षेत्र में 43.39 प्रतिशत, 62-रामनगर विधानसभा क्षेत्र में 42.17 प्रतिशत, 63-बनी विधानसभा क्षेत्र में 41.98 प्रतिशत, 64-बिलावर विधानसभा क्षेत्र में 43.64 प्रतिशत, 65-बसोहली में 44.82 प्रतिशत, 66-जसरोटा विधानसभा क्षेत्र में 48.94 प्रतिशत, 67-कठुआ विधानसभा क्षेत्र में 45.25 प्रतिशत और 68-हीरानगर विधानसभा क्षेत्र में 43.03 मतदान दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।