पर्यवेक्षकों ने लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर समीक्षा बैठक की
कठुआ 29 मार्च (हि.स.)। आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के संबंध में पर्यवेक्षक आईएएस धीरज कुमार और पुलिस पर्यवेक्षक आईपीएस दलजीत सिंह ने कठुआ जिले के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और चुनाव नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान 4-उधमपुर संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी डॉ. राकेश मिन्हास ने जानकारी दी। पर्यवेक्षकों ने संसदीय क्षेत्र में अपनाई जा रही चुनाव संबंधी प्रक्रियाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में जाना। सामान्य पर्यवेक्षक धीरज कुमार और पुलिस पर्यवेक्षक दलजीत सिंह ने एआरओ और नोडल अधिकारियों के साथ बातचीत की और चुनाव संबंधी कर्तव्यों की स्थापना में हुई प्रगति के बारे में अपडेट मांगा। उन्होंने पूरे निर्वाचन क्षेत्र में सुचारू, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए लागू किए जा रहे उपायों के बारे में भी पूछताछ की। बैठक में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की अखंडता को बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रक्रिया में शामिल सभी हितधारकों के बीच कुशल समन्वय के महत्व पर जोर दिया गया कि मतदाता अपने अधिकारों का स्वतंत्र रूप से और बिना किसी बाधा के उपयोग कर सकें।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।