डीपीएपी और कांग्रेस का प्रचार एजेंडा काफी मिलता जुलता, भाजपा को हो सकता है फायदा
कठुआ 26 मार्च (हि.स.)। उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से डीपीएपी प्रत्याशी जीएम सरूरी के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कठुआ के रामलीला मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में डीपीएपी और कांग्रेस पार्टी का प्रचार एजेंडा काफी मिलता जुलता दिखा।
दोनों पार्टियों के प्रचार एजेंडा एक जैसा ही है जिसमें राज्य का दर्जा वापस, नौकरियां, जमीनें आदि शामिल है। जिससे साफ जाहीर है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और डीपीएपी का वोट बंट सकता है और सीधे तौर पर इसका फायदा भाजपा को हो सकता है। जनसभा में डीपीएपी के नेताओं ने कांग्रेस पार्टी के एजेंडा जैसा मिलता जुलता भाषण दिया। जिसमें उन्होंने जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलवाना, स्थानीय लोगों की नौकरियां जमीनों के अधिकार दिलवाना मुख्य प्राथमिकता बताया। वहीं दूसरी और कांग्रेस पार्टी के प्रचार में भी यही एजेंडा शामिल है। इसी प्रकार उन्होंने महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात की। वहीं उन्होंने रोशनी एक्ट को भी वापस लाने पर भी बात की। अगर एक जैसे एजेंडे पर दोनों पार्टियां चुनाव लड़ती हैं तो दोनों पार्टियों का वोट बंट सकता है, जिसका फायदा भाजपा को होगा।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।